फैक्ट चेक: चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी हुईं चिप्स खरीदते हुए वायरल, पड़ताल में हुआ खुलासा

  • चिप्स का पैकेट मांगते हुए स्मृति ईरानी का वीडियो हुआ वायरल
  • यूजर का दावा- इस साल लोकसभा चुनाव हारने के बाद स्मृति कुरकुरे मांगती हुईं
  • पड़ताल में पता चली सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-16 13:04 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक दुकान के बाहर खड़ी हैं और चिप्स का पैकेट मांग रही हैं। इस वीडियो को वायरल करके यूजर दावा करता है कि इस साल अमेठी से हारने के बाद स्मृति ईरानी कुरकुरे खरीद रही हैं। दरअसल, इस साल किशोरी लाल ने स्मृति को अमेठी से हरा दिया है। यूजर का दावा है कि स्मृति का दुकानदार से चिप्स मांगने का वीडियो इसी साल का है।

यूजर का दावा

स्मृति ईरानी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर यूजर लिखता है- बंगला खाली होने के बाद कुरकुरे खरीदती स्मृति ईरानी,किशोरी लाल अमेठी वाले ने कहां से कहां ला दिया। वायरल वीडियो में स्मृति एक दुकान पर जाकर चिप्स के पैकेट की कीमत पूंछती नजर आ रही हैं। फिर उन्हें किसी का फोन आता है और वह कहती हैं कि मैं अमेठी में हूं। इसी क्लिप को डालकर यूज का कहना है कि इस बार का चुनाव हार कर कैसे कुरकुरे मांग रही हैं।

दरअसल, इस साल अमेठी से स्मृति चुनाव नहीं जीती जिसके चलते उन्हें अपना सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। किशोरी लाल ने स्मृति को हराया है। जिसपर यूजर कहता है कि किशोरी ने स्मृति को एक दुकान तक चिप्स लेने पहुंचा दिया। इस वीडियो को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं।

 यह भी पढ़े -अयोध्या में राम मंदिर पथ की रोड धंसने का वीडियो वायरल, जांच में क्लिप निकली फेक

पड़ताल

हमारी टीम को जांच करने के बाद इस क्लिप की सच्चाई पता चली। रिवर्स सर्च करने के बाद हमें एनडीटीवी की एक खबर मिली जो 11 सितंबर 2019 की थी। इस खबर में स्मृति ईरानी की वायरल क्लिप के बारे में थी। एनडीटीवी के मुताबिक केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर अमेठी आई थीं। तभी उन्होंने गौरीगंज में अपने घर के सामने की पान की दुकान से चिप्स का पैकेट और टॉफी खरीदी। साथ ही दुकानदार को पन्नी का इस्तेमाल करने से भी मना किया।

साथ ही स्मृति ईरानी की इस क्लिप को दैनिक भासकर के पत्रकार आदित्य तिवारी ने 11 सितंबर 2019 को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था। इससे यह साबित होता है कि स्मृति ईरानी का यह वीडियो इस साल का नहीं बल्कि साल 2019 का है।

Tags:    

Similar News